कोरोना संक्रमण ने एक ही परिवार के 5 लोगों की ली जान, दहशत में पूरा गांव

धनबाद में आज बेहद ही दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां कोरोना संक्रमण की वजह से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत है.

धनबाद,

पिछले साल भी एक ही परिवार के पांच सदस्यों की गई थी जान

धनबाद में कोरोना का कहर एक ही परिवार पर इस कदर टूटा कि पांच लोगों की जान चली गई. पहले चार लोगों की संक्रमण से मौत हुई, फिर आज उपचार के दौरान इसी परिवार के पांचवें सदस्य की भी जान चली गई. गांव में इस परिवार के पांच सदस्यों की मौत से सन्नाटा पसरा हुआ है. पूरे गांव के लोगों में दहशत बनी हुई है.

धनबाद गोविंदपुर के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के काशीटांड के रहने वाले यूनुस अंसारी की आज उपचार के दौरान मौत हो गई. कोरोना संक्रमित होने के बाद उपचार के लिए यूनुस अंसारी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. वहीं उनसे पहले उनके परिवार के चार और सदस्य कोरोना संक्रमण की वजह से जान गवां चुके हैं. वहीं आज इस परिवार के पांचवें सदस्य की मौत के बाद इस पूरे गांव में दहशत का माहौल है.

गांव के कई और लोगों में भी कोरोना संक्रमित होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं बताया जा रहा है कि संक्रमण की इस रफ्तार के बाद भी प्रशासन की ओर से इस गांव को न तो अभी तक सील किया गया है, और ना हीं इस गांव को लेकर कोई सूचना जारी की गई है.

बता दें कि पिछले साल भी यहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई थी. जुलाई 2020 में धनबाद जिला के कतरास रहने वाले चौधरी परिवार की 88 वर्षीय वृद्धा की मौत हुई, उसके बाद वृद्धा का दाह संस्कार कर दिया गया, बाद में पता चला कि वृद्धा कोरोना संक्रमित थी. इसके बाद परिवार के पांच अन्य सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए, जिनमें से चार की मौत हो गई, जबकि एक सदस्य ने बाद में कैंसर से जूझते हुए दम तोड़ दिया.

बता दें कि झारखंड में कोरोना की रफ्तार तेजी हो गई है. यहां बीते दिन पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4969 नए केस सामने आए थे, वहीं 45 लोगों ने अपनी जान गवां दी थी. अभी भी राज्य में कुल एक्टिव केसों की संख्या 33178 है.