#एशिया की सबसे बड़ी #श्रमिक नगरी के रूप में प्रसिद्ध भूली में दुर्गोत्सव की तैयारी जोर शोर से चल रही है। #वैश्विक महामारी कोरोना के कारण दो साल बाद यहां धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जायेगा, #वही भूली ए ब्लाॅक में इस बार दुर्गा पूजा में संसद भवन की थीम पर बने पंडाल में विराजेंगी मां*
मूर्ति व पंडाल के अंदर का दृश्य भी इस बार अद्भुत होगा। पंडाल के अंदर पहुंचते ही श्रद्धालुओं को असीम शांति की अनुभूति होगी। इस वर्ष भूली ए ब्लॉक दुर्गा मां का पंडाल देखने बाहर से जो भी श्रद्धालु आएंगे उन्हें। अदभुत दृश्य श्रद्धालुओं के कदमों को बरबस ठहरने पर मजबूर कर देगा। और पूरे भूली क्षेत्र में पूजा को लेकर दुर्गा मंडपों में भव्य पंडाल निर्माण किया जा रहा है। दुर्गा पूजा सुचारू रूप मनाने को लेकर चंदा जुटाने में भी पूजा कमेटियां सक्रिय है। भूली में ए. बी. सी व ,डी ब्लॉक अस्पताल मैदान, ई ब्लॉक सेक्टर एक, सेक्टर पांच तथा रेंगोनी बस्ती पुरे भूली मे 8 जगहों पर धूमधाम से दुर्गोत्सव का आयोजन हो रहा है। हर पूजा कमेटी का लाखों रुपये का बजट होता है। पूजा के दौरान माता के दर्शन करने जिले भर के लोग आते है।V24x7 Bharat News रिपोर्ट
विश्वजीत सिन्हा व राजकुमार सिंह
