रांची के साथ-साथ हटिया में भी दशहरा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा । वही हटिया विधायक नवीन जायसवाल हटिया के सभी पंडालों में माता का दर्शन कर हटिया वासियों को शुभकामनाएं दी ।
वही हटिया डीएसपी राजा कुमार मिश्रा ने भी शुभकामना देते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का आश्वासन दिया। इसी दौरान सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति अनस्लरी चौक तुपुदाना के द्वारा भव्य जागरण का आयोजन किया गया । भक्ति की जागरण में झूमे अनस्लरी वासी। तुपुदाना स्थित डूंगरी गांव में इस वर्ष पहला साल दुर्गा पूजा मनाया गया जिसके कारण गांव वालों में काफी उत्साह देखने को मिला
