राजगंज के पास एनएच 2 पर सर्विस रोड धंसा, ट्रक पलटा

*राजगंज के पास एनएच 2 पर सर्विस रोड धंसा, ट्रक पलटा*

 

सड़क धंसने से पलटा ट्रक

 

धनबाद : राजगंज थाना क्षेत्र के दलुडीह में एनएच-2 (कोलकाता-दिल्ली लेन) सर्विस रोड धंस जाने से कोयला लदा ट्रक पलट गया. घटना 9 दिसंबर अहले सुबह की बताई जा रही है. ट्रक बिहार की ओर जा रहा था. चालक ने चाय पीने के लिए लाइन होटल के समीप गाड़ी रोक दी. रुकने के साथ ही 14 चक्का ट्रक पलट गया. घटना में सड़क पर करीब 20 फीट लंबा एवं 7 फीट चैड़ा गोफ बन गया. रोड धंसने के बावजूद वहां सुरक्षा के उपाय नहीं किए गए. रोड पर गड्ढे के बगल से वाहन गुजार रहे हैं. इससे हादसा होने का डर बना हुआ है