google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingझारखंड

धनसार नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ हेतु कार्यकारणी समिति का हुआ गठन।

#धनबाद / धनसार नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ हेतु कार्यकारणी समिति का हुआ गठन। 22 जनवरी 2023 से 30 जनवरी 2023 तक नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ का आयोजन चांदमारी मैदान में श्री श्री पुरुषोत्तम दास जी महाराज फलाहारी बाबा मणिपर्वत निवास स्थान अयोध्या वाले के सानिध्य में श्री श्री नीलकंठ शिव परिवार के सहयोग से होने जा रहा है। इस यज्ञ को सुचारू रुप से करने हेतु कार्यकारी समिति का आज गठन किया गया। जिसमें #संरक्षक सोमेन चटर्जी महाप्रबंधक बस्ता कोला एरिया (९), शारदानंद सिंह, राम मोहन सिंह, सूरज नाथ सिंह, सरवन सिंह #अध्यक्ष श्री राज नारायण तिवारी, #कार्यकारी_अध्यक्ष प्रमोद बहादुर सिंह, नवीन सिंह उर्फ पिंकू, #उपाध्यक्ष ललित कटेसरिया #महासचिव, संजय सिंह #सचिव– राजू सिन्हा, संजय सिंह #उपसचिव अमरिंदर सिंह उर्फ गुड्डू, शिवदत्त राम, संटू सिंह, मुकेश महतो, #कोषाध्यक्ष सूरत लाल झा, कमलेश तिवारी, #मीडिया_प्रभारी शंकर चौधरी, सत्येंद्र चौहान, #स्वागताअध्यक्ष रामकृष्ण पाठक #जग_मण्डप_प्रभारी लक्ष्मी नारायण चौधरी, सुबोध पाण्डेय, बनाया गया।

Related Articles

Back to top button
Close