google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingधनबाद

बैंक बचाओ अभियान को लेकर लोदना महाप्रबंधक कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता

 

झरिया (धनबाद) : बैंक ऑफ इंडिया लोदना शाखा व जिनागोरा शाखा को लेकर चल रहे संघर्षों को देखते हुए सुरक्षित दृष्टिकोण से बैंक को लोदना और जयरामपुर में ही सुचारु रूप से चालू रखने को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता लोदना क्षेत्रीय कार्यालय सभागार में लोदना क्षेत्र के महाप्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया धनबाद के महाप्रबंधक जिना गोरा शाखा के बैंक मैनेजर वह लोदना शाखा के बैंक मैनेजर की उपस्थिति में यह बैठक हुई।
बैठक में एक बड़ी आबादी को देखते हुए और बैंक की सुरक्षा को देखते हुए महाप्रबंधक लोदना व क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक महाप्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया व बैंक बचाओ समिति जयरामपुर और लोदना के नेताओं ने आपसी मंथन के बाद बैंक को सुरक्षा दृष्टिकोण को ध्यान रखते हुए लोदना शाखा को और जिनागोरा शाखा को भौतिक सर्वे कर लोदना क्षेत्र में ही दूसरे स्थान में स्थानांतरण करने की योजना बनी बी सी सी एल प्रबंधक और बैंक प्रबंधक तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा जल्द ही भौतिक सर्वे की जाएगी। वहीं वार्ता में तय हुआ कि बीसीसीएल के अधिकारी बैंक के अधिकारी और बैंक बचाओ आंदोलन समिति के सदस्य के नेतृत्व में एक टीम गठित कर स्थल का चयन किया जाएगा और पुनः बैंक ऑफ इंडिया को स्थापित की जाएगी बैंक बचाओ आंदोलन समिति की ओर से पक्ष रखा गया कि जीना गोरा शाखा के लिए पुराना क्षेत्रीय कार्यालय जयरामपुर या जीना गोरा पंचायत भवन तथा लोदना के लिए रीजनल स्टोर स्थल का प्रस्ताव दिया गया
बैठक में नकुल साहू बैंक आफ इंडिया आंचलिक प्रबंधक, समीर कुमार चट्टोपाध्याय ,नकुल कुमार साहू जिला अग्रणी प्रबंधक धनबाद, संजय कुमार सिन्हा, बीसीसीएल की ओर से महाप्रबंधक अपूर्व कुमार दत्ता, मुख्य कार्मिक प्रबंधक दिलीप कुमार भगत ,सर्वे टीम की ओर से हरीश चंद्र कुशवाहा बैंक बचाओ आंदोलन समिति की ओर से धर्मेंद्र कुमार सिंह ,वीरेंद्र कुमार निषाद ,मुनीलाल राम, बिहारी लाल चौहान ,नौशाद अंसारी, प्रजा पासवान आदि मौजूद थे

Related Articles

Back to top button
Close