बाथरूम की दीवार से निकली नोटों की गड्डियां! उठा सवाल तो एक्ट्रेस ने कहा- वेश्यावृत्ति करके कमाए हैं, तबाह हुआ करियर
*बाथरूम की दीवार से निकली नोटों की गड्डियां! उठा सवाल तो एक्ट्रेस ने कहा- वेश्यावृत्ति करके कमाए हैं, तबाह हुआ करियर*
*नयी दिल्ली :* बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस माला सिन्हा काफी समय से फिल्मों से दूर हैं. आलम ये कि है वह लाइम लाइट से भी दूर हैं. लेकिन जब भी उनके नाम के चर्चे होते हैं, तो उनसे जुड़े वो विवाद जरूर सामने आ जाते हैं, जिनकी वजह से वह कभी लोगों की आंखों की किरकिरी बन गई थीं. चलिए जानते हैं उन विवादों के बारे में.
नई दिल्ली. ‘आपकी नजरों ने समझा…प्यार के काबिल मुझे’ और ‘धीरे धीरे चल चांद गगन में’ गाने में अपनी मोहक मुस्कान से लोगों को दीवाना बना देने वाली माला सिन्हा ने 40 सालों तक बॉलीवुड पर राज किया है. इन सालों में उन्होंने एक से बढ़ कर एक फिल्में दीं. कहा जाता है कि 60 से 80 के दशक तक उनका नाम हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में भी शामिल था. उनकी एक्टिंग देख जहां दर्शक खूश हो जाया करते थे. वहीं उनकी खूबसूरती देख हर कोई उन पर अपना दिल हार जाया करता था. इसके उलट वह अपनी रियल लाइफ में बॉलीवुड की सबसे कंजूस एक्ट्रेस मानी जाती थीं. बताया जाता है कि उनकी कंजूसी का आलम था कि उनके घर पर इनकम टैक्स का छापा तक पड़ गया था. इस दौरान माला ने अपनी पैसे बचाने के लिए मीडिया और कोर्ट के सामने कुछ ऐसा कह दिया था जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया था.
दरअसल, ये वाक्या साल 1978 का है. जब माला सिन्हा कामयाबी के चरम पर थीं. इसी दौरान उनकी लाइफ में एक ऐसा वक्त आया था जिसने उनका सुख-चैन सब हिलाकर रख दिया था. मामला इनकम टैक्स से जुड़ा था. अमर उजाला में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार साल 1978 में माला सिन्हा के मुबंई स्थित घर पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा. छापेमारी में उनके बाथरूम से 12 लाख की गड्डियां बरामद हुई थी. उन दिनों 12 लाख रुपये बहुत बड़ी रकम थी
वेश्यावृत्ति से कमाए हैं पैसे
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मामला इतना बड़ा था कि यह केस कोर्ट तक पहुंच गया . माला सिन्हा ये सोच कर इतना परेशान हो उठी उनकी कमाई कहीं जब्त ना हो जाए. इसलिए वकील और अपने पापा अल्बर्ट सिन्हा के कहने पर उन्होंने अदालत में ये कबूला कि उन्होंने ये पैसे वेश्यावृत्ति से कमाए हैं.
माला का यह स्टेटमेंट सामने आने के बाद हर कोई शॉक्ड रह गया. लोग उन्हें काफी बुरा भला कहने लगे थे. इस वजह से उनकी इमेज भी काफी खराब हुई. बाद में खुद माला भी काफी टूट गई थीं.
खूबसूरत एक्ट्रेस माला सिन्हा का असली नाम आल्डा है. उनका जन्म 11 नवंबर, 1936 को कोलकाता में बंगाली परिवार में हुआ. माला सिन्हा को स्कूल में उनके दोस्त डालडा कहकर चिढ़ाया करते थे. माला सिन्हा ने बतौर सिंगर रेडियो में काम किया था. बाद में उन्होंने फिल्मों का रुख किया. 50, 60 और 70 के दशक में टॉप अभिनेत्रियों में शुमार रहीं.