वर्षों से बंद पढ़े कबरीबाद माइंस एवं लोकल सेल का हुआ शुभारंभ

4 वर्षों से बंद पढ़े कबरीबाद माइंस एवं लोकल सेल का हुआ शुभारंभ

 

गिरिडीह:- विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के प्रयास से गिरिडीह कोलियरी में

स्थित कबरीबाद माइंस को शुरू करने एवं लोकल सेल को चालू करने के

उपलक्ष्य में झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन द्वारा आयोजित उद्घाटन

कार्यक्रम में आज माननीय विधायक

सम्मिलित हुए

 

और नारियल फोड़कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।

साथ ही उन्होंने कोलियरी के सभी स्टेकहोल्डर्स जैसे वहां के मजदूर ,सरदार, ट्रक ओनर्स 

व्यापारी गण ,कर्मचारी गण एवं यूनियन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए

कहा

 

एक बहुत बड़ा पहाड़ जैसा कार्य था कि कोलियरी 2018 से 4 साल के लिए बंद हो गई थी ।

कोलियरी को यहां से बंद करने का भारत सरकार का प्लान था।

जिससे माननीय विधायक ने अपने

प्रयास एवं सीसीएल के उच्च

अधिकारियों के संयुक्त प्रयास से विफल

किया और कोलियरी दोबारा शुरू हो पाई ।

 

मौके पर जिला अध्यक्ष संजय सिंह , तेजलाल मंडल, हरगौरी साव ,दिलीप रजक, दिलीप मंडल कौलेश्वर सोरेन ,नारायण दास खूबलाल दास, मेघलाल दास, गोपाल शर्मा, चांद रशीद, सुमित कुमार, देव राज

तथा तमाम झारखंड कॉलेज मजदूर

यूनियन के कार्यकर्ता एवं झारखंड मुक्ति

मुक्ति मोर्चा के प्रखंड के सभी साथी

मौजूद थे ।

 

अब सभी के चेहरे पर खुशी है कि सभी का रोजगार इस परियोजना से चलेगा सभी ने माननीय विधायक को साधुवाद किया ।