ब्रेकिंग : धनबाद में अवैध खनन के दौरान धंसी चाल, 10 साल के बच्चे सहित दो की मौत, कई के दबने की आशंका
झरिया :’ धनबाद में एक बार फिर अवैध खनन के दौरान बड़ी घटना हो गई है. ताजा मामला झरिया के भौंरा का है, जहां अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से दो लोगों की मौत हो गई है.
वहीं कई लोगों के दबे होने की आशंका.
एक घायल को ले जाया गया अस्पताल
जानकारी के मुताबिक, 25 वर्षीय मदन प्रसाद उर्फ पवन और 10 वर्षीय जितेंद्र यादव की मौत हुई है. घटना के बाद एक घायल को अस्पताल ले जाया गया है. बताया जा रहा कि यह घटना कोयला चोरी के दौरान हुई है. कुछ घायलों को लेकर स्थानीय ग्रामीण भागने में सफल रहे.