google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingबिहारभागलपुर

सुलतानगंज – हटाया जाएगा मलबा गंगा से

कोलकाता से 750 एचपी का पोकलेन मशीन मंगाया गया, दस दिनों के अंदर गंगा से मलबा को हटाया जायेगा,1710 करोड़ से बनने वाली सुलतानगंज गंगा पुल महत्वाकांक्षी परियोजना

सुलतानगंजहटाया जाएगा मलबा गंगा से

बताया गया कि कोलकाता से 750 एचपी का पोकलेन मशीन मंगाया गया है, जिससे दस दिनों के अंदर गंगा से मलबा को हटा लिया जायेगा। निर्माण कंपनी के अधिकारी से एक्सपर्ट टीम ने बातचीत करते हुए तकनीकी पहलू पर भी गंभीरता से विचार विमर्श किया।

झूले सहित आकर्षक डिजनीलैंड मेला

2014 में नीतीश कुमार ने रखी थी नींव
बता दें कि 1710 करोड़ की लागत से बनने वाली अगुवानी-सुलतानगंज गंगा पुल नीतीश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक थी। इसका निर्माण पिछले आठ साल से चल रहा था। नीतीश कुमार ने साल 2014 में पुल की नींव रखी थी। पुल 2019 में ही बनकर तैयार होना था। बाद में डेडलाइन 31 दिसंबर, 2023 की दी गई थी।

https://fb.watch/l3Th_gj9ML/

Tags

Related Articles

Back to top button
Close