मैथन डैम व अन्य पर्यटन स्थलों पर रहेगी सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था – उपायुक्त MAITHON DAM
पुलिस फोर्स, मजिस्ट्रेट की रहेगी मौजूदगी MAITHON DAM
MAITHON DAM : जिला दंडाधिकारी रंजन ने आज देर शाम मैथन डैम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने डैम, मिलेनियम पार्क तथा स्पोर्ट्स हॉस्टल का जांच कि
जांच करने के बाद उपायुक्त ने बताया कि 31 दिसंबर एवं 1 जनवरी के मौके पर बड़ी संख्या में पर्यटक मैथन डैम व अन्य पर्यटन स्थलों पर पहुंचते हैं। पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने इंतजाम किए हैं। इसे जरूर पढ़े
उनकी सुरक्षा को लेकर स्थानीय थाना एवं प्रशासन को निर्देश दिए हैं। मैथन डैम सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहेंगे। वहीं मैथन डैम में सीआईएसएफ के साथ सुनिश्चित किया जाएगा कि यहां आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार क कस्ट न हो।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री वरुण रंजन, अपर जिला दंडाधिकारी कमलाकांत गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय 1) श्री अमर कुमार पांडेय, कार्यपालक दंडाधिकारी सह विशेष कार्य पदाधिकारी श्री सुशांत मुखर्जी एगारकुंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री विनोदअन्य लोग मौजूद थे।